Monday, 31 March 2025

RCA एडहॉक कमेटी का 27 मार्च को होगा पुनर्गठन, क्रिकेट प्रशासन में पारदर्शिता और व्यवस्था लाने की तैयारी


RCA एडहॉक कमेटी का 27 मार्च को होगा पुनर्गठन, क्रिकेट प्रशासन में पारदर्शिता और व्यवस्था लाने की तैयारी

जयपुर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का पुनर्गठन अब तय हो गया है। सूत्रों के अनुसार, 27 मार्च को नई एडहॉक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कदम RCA में लंबे समय से चल रही वित्तीय अनियमितताओं, विवादों और पारदर्शिता की कमी के मद्देनज़र उठाया गया है।

सरकार और खेल विभाग अब RCA को नियमित, पारदर्शी और जवाबदेह संस्था के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जिससे खिलाड़ियों के हित सुरक्षित रह सकें और क्रिकेट संचालन में निष्पक्षता बनी रहे।

 पुनर्गठन की पृष्ठभूमि

वर्तमान एडहॉक कमेटी पर लगे हैं भ्रष्टाचार, पक्षपात और निजी खर्चों में फंड के दुरुपयोग के गंभीर आरोप।

राज्य सरकार द्वारा नोटिस जारी कर पिछले एक साल के खर्चों का पूरा हिसाब मांगा गया है।

हाल ही में हुए सम्मान समारोह में भी कई पदाधिकारी और खेल मंत्री अनुपस्थित रहे, जिससे संघर्ष और मतभेद खुलकर सामने आए।

27 मार्च को प्रस्तावित पुनर्गठन में नई टीम का गठन होगा जिसमें क्रिकेट प्रशासन के अनुभवी, निष्पक्ष और छवि वाले लोग शामिल किए जा सकते हैं।

सरकार का फोकस RCA को राजनीति मुक्त, खिलाड़ी केंद्रित और पारदर्शी संस्था बनाने पर है।

RCA की नई कमेटी को भविष्य की योजनाओं, टूर्नामेंट आयोजन और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को लेकर स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत करना होगा।

Previous
Next

Related Posts