उदयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार प्रातः उदयपुर पहुंचे और सिटी पैलेस स्थित शंभु निवास जाकर पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।