अजमेर।पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर प्रवास के दौरान माली सेना और राजस्थान रोडवेज कर्मियों के साथ फूलों की होली खेलते हुए होली मिलन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने समाज सुधारकों के योगदान को याद करते हुए युवाओं से राजनीति में सकारात्मक भागीदारी का आह्वान किया।
धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर के केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड स्थित नव दुर्गा मंदिर में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और श्री नव दुर्गा मंदिर कार्यकारिणी के होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यहां उनका साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु राज्य सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनों में
महेंद्र सिंह गोठियाना (आगार मुख्य प्रबंधक),प्रहलाद पारीक (कल्याण समिति अध्यक्ष),बहादुर सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह खंगारोत, रणजीत सिंह राठौड़ सहित कई सामाजिककार्यकर्ता और अधिकारी शामिल थे।
धर्मेंद्र राठौड़ ने तोपदड़ा गढ़वाल पैलेस में माली सेना कार्यकारिणी के सम्मान समारोह में भाग लिया। यहां माली सेना केजिलाध्यक्ष हेमराज खारोलिया,शहर अध्यक्ष प्रदीप चौहान,दिलीप चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही और समाज को शिक्षा व सुधार के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रमों में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही: विधायक अनिता भदेल,पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती,पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत,पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत,भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी,पार्षद नौरत गुर्जर, दौपदी कोली,समाजसेवी सुमित मित्तल, आरिफ खान, रवि सैनी आदितोपदड़ा गढ़वाल पैलेस में माली सेना का समारोह
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
उल्लेखनीय क्षण
फूलों की होली का आयोजन सबसे बड़ा आकर्षण रहा, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए।कार्यक्रमों के माध्यम से समाज, सेवा और एकता का संदेश दिया गया।