जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने 'लियो थाई स्पा सेंटर' पर छापा मारकर दो युवतियों समेत चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें अवैध गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की धरपकड़ के आदेश जारी किए गए थे।
प्रतापनगर थाना प्रभारी सीआई मनोज बेरवाल ने बताया कि उन्हें स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर दो युवकों और दो युवतियों को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद सभी को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:तपीश शर्मा (33) पुत्र सतीश कुमार शर्मा, निवासी महापुरा कॉलोनी, थाना निर्माणनगर, जिला अजमेर,सोनू सिंह (28) पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी भडीरा, थाना गोंडा, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी जगतपुरा, जयपुर,दो युवतियाँ — जो दिल्ली की रहने वाली बताई गई हैं — को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान स्पा सेंटर की गतिविधियों और वहां कार्यरत लोगों की भूमिका को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।