Monday, 31 March 2025

नागौर भाजपा में बयानबाज़ी तेज: डांगा के पत्र विवाद पर धनंजय सिंह का इशारा ज्योति मिर्धा की ओर !


नागौर भाजपा में बयानबाज़ी तेज: डांगा के पत्र विवाद पर धनंजय सिंह का इशारा ज्योति मिर्धा की ओर !

नागौर जिले की भाजपा इकाई में इन दिनों अंदरूनी खींचतान और बयानबाज़ी का दौर तेज़ होता जा रहा है। सबसे पहले खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा गया शिकायती पत्र सामने आया, जिसमें उन्होंने राजनीतिक उपेक्षा और क्षेत्रीय विकास की अनदेखी को लेकर नाराज़गी जाहिर की थी।

इसके बाद भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि पत्र को लीक करने वाला भाजपा का ही कोई सदस्य है। उन्होंने कहा था कि इस प्रकार की घटनाएं पार्टी के अंदर असंतोष को दर्शाती हैं और इसकी जांच कर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

अब इस विवाद में एक नया मोड़ तब आया जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिना किसी का नाम लिए तीखा कटाक्ष किया। हालांकि उन्होंने किसी का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे ज्योति मिर्धा की ओर इशारा माना जा रहा है।

धनंजय सिंह की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब यह विवाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच चुका है और संगठन के भीतर यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह मुद्दा केवल पत्र लीक तक सीमित है या फिर यह क्षेत्रीय नेतृत्व के बीच अंतर्विरोध की गहराई को उजागर करता है।

गौरतलब है कि ज्योति मिर्धा, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की थी, नागौर जिले की प्रमुख नेताओं में गिनी जाती हैं। वे पूर्व में नागौर से सांसद रह चुकी हैं और भाजपा में आने के बाद से ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव नागौर क्षेत्र से लड़ चुकी हैं। इस बयानबाज़ी और अंदरूनी कलह से नागौर भाजपा की सियासत गरमा गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस विवाद को किस तरह संभालता है और क्या आने वाले समय में कोई सख्त कदम उठाए जाते हैं।

Previous
Next

Related Posts