जयपुर। राजस्थान सरकार इस बार राज्य स्थापना दिवस (30 मार्च) को एक दिन की बजाय सात दिवसीय उत्सव के रूप में मनाने जा रही है। 25 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले इस भव्य आयोजन की शुरुआत बाड़मेर से होगी और समापन जयपुर में निवेश महोत्सव के साथ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाड़मेर में आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। इस अवसर पर लाड़ो प्रोत्साहन योजना, कालीबाई भील स्कूटी योजना, इंडक्शन चूल्हा वितरण, और विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता व स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
बीकानेर में आयोजित किसान सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान राशि का ट्रांसफर किया जाएगा।
निर्माण श्रमिकों को डीबीटी सहायता, डेयरी बूथ, स्वामित्व योजना के पट्टे, विद्युत चालित चाक और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इस दिन विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा, जो सुशासन और पारदर्शिता का प्रतीक होगा।
इस आयोजन में युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही, राज्य सरकार नई कौशल और युवा नीति भी लॉन्च करेगी।
राजस्थान दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, परेड, और राजस्थान की विविध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।
31 मार्च – जयपुर : निवेश उत्सव और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हस्ताक्षरित एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग, निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, भू-आवंटन पत्रों का वितरण, और नई लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन किया जाएगा।