जमवारामगढ़ (जयपुर)।माँ भारती के वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर उपखंड जमवारामगढ़ के ग्राम पंचायत खवारानीजी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर अमित राज फाउंडेशन एवं भारत पथिक संस्थान, जयपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ, जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर INS विक्रमादित्य पर कार्य कर चुकीं देश की प्रथम महिला विंग कमांडर प्रियंका चौधरी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि जब हमारे वीर सपूत देश के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम सकते हैं, तो हम क्या उनके नाम पर एक यूनिट रक्तदान भी नहीं कर सकते?
उन्होंने युवाओं से रक्तदान, नेत्रदान, स्वच्छता, और कौशल विकास जैसे जनसरोकार से जुड़े कार्यों में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व वीर सपूतों की तस्वीर भेंट कर सम्मानित भी किया।
भारत पथिक संस्थान के सुरेश चंद्र बिलोनिया ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ने से भाईचारे, सद्भाव और सहयोग की भावना विकसित होती है, जो विकसित भारत की संकल्पना को साकार कर सकती है।
जिला भाजपा मंत्री ताराचंद चौधरी और शास्त्री सत्यनारायण इंदौरिया ने युवाओं को नशे व असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की सीख दी और राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भागीदारी का संदेश दिया।
शिक्षक रामजी लाल राजोरिया ने 10वीं बार और युवा कार्यकर्ता अशोक दीवान ने 7वीं बार रक्तदान कर अन्य रक्तदाताओं को प्रेरित किया।
आयोजक अमित कुमार जांगिड़ ने बताया कि रक्तदाताओं को रक्तदान से पूर्व और बाद में फलाहार, जूस, चाय, कॉफी और नाश्ता कराया गया। सभी का सम्मान मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा ने किया, जिन्होंने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से युवाओं को अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बी.एड. इंटर्न मुकेष्ठ कुमार, अभिषेक कुमार जांगिड़, रामकिशन माली, शिक्षक गोधा राम रैगर, महेंद्र कुमार, लविश कुमार, मोहन लाल मंडोतिया, अनिल बिलोनिया, कृष्ण कुमार शर्मा, उदयराज सेन, रामू लाल मीणा, अनिल कुमार जांगिड़, निशा जांगिड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति और युवा मौजूद रहे।