Monday, 31 March 2025

हिंद सेवा दल ने शहीद दिवस पर देश के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, देशभक्ति का संकल्प लिया


हिंद सेवा दल ने शहीद दिवस पर देश के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, देशभक्ति का संकल्प लिया

शहीद दिवस के अवसर पर हिंद सेवा दल की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें देश के महान शहीदों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

संस्था के अध्यक्ष आरके महावर ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के वीर सपूतों ने माँ भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें न केवल उन्हें याद करना चाहिए, बल्कि उनके बताए रास्ते पर चलकर देशप्रेम की भावना को आत्मसात करना चाहिए।

उन्होंने युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और देश के प्रति समर्पण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में रहा उत्साह, देशभक्ति का माहौलकार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में शामिल थे: राकेश परमार,रमेश निर्वाण,दीपक ठाकुर,पुनीत भार्गव,चंद्रशेखर चौधरी,अमर सिंह निरवान,राजवीर सिंह,सुशील शर्मा,कुलदीप खन्ना,वंदना खोरवाल,पवन कुमार,चंद्रभान सिंह,सोमरतनआर्य,गोपाल माथुर,अमित सिंह टॉक,सुनीता सांखलाऔर डॉ. हिमनंदनी आदि।सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

Previous
Next

Related Posts