Monday, 31 March 2025

NZ VS PAK T20: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रनों से हराया, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त


NZ VS PAK T20: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रनों से हराया, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में कीवी टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 115 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 220/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 105 रन पर सिमट गई।

फिन एलन की विस्फोटक बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने सिर्फ 20 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा माइकल प्रेसवेल ने 46, टिम सेफर्ट ने 44 और डेरिल मिशेल ने 29 रन बनाए।

पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी
पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 49 रन लुटाए, वहीं शादाब खान भी बिना विकेट के रहे। हारिस रऊफ ने 3, अबरार अहमद ने 2 और अब्बास अफरीदी ने 1 विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत
रनों के हिसाब से यह न्यूजीलैंड की टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज को 119 रन से हराया था।

अंतिम मुकाबला 26 मार्च को
पांच मैचों की इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान अब केवल हार के अंतर को कम करने की कोशिश करेगा।

    Previous
    Next

    Related Posts