अजमेर जिले के बिजयनगर कस्बे में सामने आए बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड को लेकर आमजन और संगठनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सर्व समाज संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजयनगर बंद का आयोजन किया गया, जिसे व्यापारियों और आमजन का पूर्ण समर्थन मिला। शहरभर के बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 8 थानों की पुलिस, RAC का अतिरिक्त जाब्ता, और DYSP सज्जन सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बंदोबस्त किया। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक रैली निकालते हुए CBI जांच की मांग को दोहराया।
ब्लैकमेल कांड की जांच पहले से ही SIT (विशेष जांच दल) को सौंपी गई थी, लेकिन पीड़ित परिवारों और संगठनों का आरोप है कि जांच की गति बेहद धीमी है और आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी को लेकर हिंदू संगठनों और सर्व समाज संघर्ष समिति ने सड़कों पर उतरकर सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
जनता के असंतोष को देखते हुए DIG अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने SIT के मौजूदा प्रभारी को हटा दिया है। अब इस संवेदनशील मामले की जांच की जिम्मेदारी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अभिषेक अंदासु को सौंपी गई है। अभिषेक अंदासु IIT बॉम्बे से पासआउट हैं और साइबर क्राइम मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में जांच को गति मिलेगी और तकनीकी रूप से ठोस कार्रवाई हो सकेगी।
जनता की ओर से साफ संदेश है कि अगर जल्द जांच में पारदर्शिता और तेज़ी नहीं दिखाई गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। फिलहाल प्रशासन की निगाहें आने वाले कुछ दिनों पर टिकी हैं, ताकि शांति बनी रहे और न्याय सुनिश्चित हो सके।