Monday, 31 March 2025

राजस्थान दिवस से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल और राज्यपाल बागड़े 26 मार्च को बीकानेर दौरे पर, हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं


राजस्थान दिवस से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल और राज्यपाल बागड़े 26 मार्च को बीकानेर दौरे पर, हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

बीकानेर।राजस्थान दिवस से पहले बीकानेर को बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के 26 मार्च को बीकानेर आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। इस दौरान जहां मुख्यमंत्री राजस्थान दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे, वहीं राज्यपाल महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि राजस्थान दिवस की शृंखला के तहत बीकानेर में एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री की यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम अभी तक बीकानेर नहीं पहुंचा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे सिर्फ एक दिन के लिए बीकानेर आएंगे और रात्रि विश्राम की संभावना नहीं है। इसके बावजूद सर्किट हाउस को हाई अलर्ट पर रखते हुए आमजन के लिए कमरे अस्थायी रूप से आरक्षित कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बीकानेर को कई विकास कार्यों की सौगातें मिल सकती हैं। बीकानेर शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक रेलवे क्रॉसिंग को लेकर लंबे समय से अंडरब्रिज की मांग की जा रही है। संभावना है कि मुख्यमंत्री इस पर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वहीं, म्यूज़ियम सर्किल ब्रिज के लिए अब तक सिर्फ 1 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, इस पर भी राशि बढ़ाने की घोषणा संभव है।

मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी बीकानेर आ सकते हैं, जिससे कई योजनाओं की समीक्षा और उद्घाटन संभव है। राजस्थान दिवस (30 मार्च) से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts