Monday, 31 March 2025

भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम: संगठन को मजबूत करने का आह्वान, मुख्यमंत्री बोले - 5000 गांवों को गरीबी से करेंगे मुक्त


भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम: संगठन को मजबूत करने का आह्वान, मुख्यमंत्री बोले - 5000 गांवों को गरीबी से करेंगे मुक्त

जयपुर में शनिवार को भाजपा द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। टोंक रोड स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइस में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल "गरीबी हटाओ" का नारा दिया, लेकिन वास्तव में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के 5000 गांवों को गरीबी से मुक्त करने का संकल्प लेकर काम कर रही है, जिसके लिए बजट में 300 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में उनके दिल्ली दौरे से राज्य को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जो प्रगति की है, अब उसे राजस्थान की धरती पर उतारने का समय है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट के पहले ही साल में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। इसके साथ ही पेपरलीक माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, ईआरसीपी और यमुना जल समझौते को आगे बढ़ाने और ब्राह्मणी नदी पर बांध निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कदमों का भी उल्लेख किया।


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- मैं जनप्रतिनिधियों से एक निवेदन करना चाहता हूं। मेरे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करने का काम आपका है। आप सभी मेरे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करो। क्योंकि आपके काम की सीआर कार्यकर्ता ही भरेंगे। इस बात का बुरा मत मानना।

इस दौरान भाजपा प्रदेशअध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- आज यहां पार्टी के सभी पदाधिकारी बैठे हैं। मैं आप सभी से कहना चाहूंगा आपको मिला पद नहीं बल्कि, दायित्व है। इसका उपयोग आपको भारतीय जनता पार्टी की शक्ति को बढ़ाने के लिए करना चाहिए। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। अपनी सरकार सबसे अच्छी सरकार है। आपके इलाके में भी जानता आपको आदर देती है, क्योंकि आपकी सरकार है। इसलिए सरकार की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए आपको अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसमें शेखावाटी का लोक धमाल, घूमर और गींदड़ जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति ने माहौल को रंगीन बना दिया। मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी, सतीश पूनियां, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी धरोवर बोर्ड के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत,पूर्व केंद्रीय मंत्रीकैलाश चौधरी समेत अनेक वरिष्ठ नेता, विधायक, और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को और सशक्त बनाना और आगामी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति बनाना रहा।

Previous
Next

Related Posts