Monday, 31 March 2025

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में एक और खुलासा, ट्रेनी एसआई रामखिलाड़ी मीणा डमी कैंडिडेट बैठाने के आरोप में गिरफ्तार


एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में एक और खुलासा, ट्रेनी एसआई रामखिलाड़ी मीणा डमी कैंडिडेट बैठाने के आरोप में गिरफ्तार

जयपुर राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में जारी एसओजी (विशेष अनुसंधान दल) की कार्रवाई के तहत एक और ट्रेनी एसआई रामखिलाड़ी मीणा को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी के एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि आरोपी करौली की रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत था। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया, और 22 मार्च को उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

पूछताछ में आरोपी रामखिलाड़ी मीणा ने स्वीकार किया कि उसने अपनी जगह एक अन्य व्यक्ति को डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा में बैठाया था। इस फर्जीवाड़े के बावजूद उसका चयन मेरिट में 1105वें स्थान पर हुआ था।

एसआईटी की गहन जांच में सामने आया है कि इस भर्ती घोटाले में अब तक कुल 55 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें से 49 ट्रेनी एसआई और 6 चयनित लेकिन ट्रेनिंग में शामिल न हुए अभ्यर्थी शामिल हैं।

एसओजी इस मामले की तेजी से जांच कर रही है और अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं। लगातार सामने आ रहे खुलासों से यह साफ है कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में संगठित गिरोह के जरिए डमी कैंडिडेट बैठाने का सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया था।

राज्य सरकार द्वारा पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत यह कार्रवाई की जा रही है, जिससे नकल माफिया पर कड़ा शिकंजा कसा जा सके।

Previous
Next

Related Posts