Monday, 31 March 2025

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर कोटपूतली में भीषण हादसा: खाटूश्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 गंभीर


दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर कोटपूतली में भीषण हादसा: खाटूश्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 गंभीर

कोटपूतली इलाके में शुक्रवार सुबह दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोरदा पुलिया की ढलाई के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

श्रद्धालु दिल्ली से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे कि यह दर्दनाक हादसा हुआ। डीएसपी राजेंद्र बुरलडक ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से घायलों को बीडीएम जिला अस्पताल कोटपूतली पहुंचाया गया।

चार लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। कार में कुल 7 श्रद्धालु सवार थे और सभी दिल्ली से खाटू यात्रा पर निकले थे।

हादसे का स्थान:

दिल्ली-जयपुर हाईवे NH-48, मोरदा पुलिया की ढलाई के पास

प्रमुख जानकारी:

मृतक: 2 महिलाएं, 1 बच्चा

घायल: 6 में से 4 की हालत गंभीर

यात्रा: दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन हेतु

टक्कर: पीछे से ट्रेलर ने कार को मारी

पुलिस ने ट्रेलर और चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही, जिसे पुलिस ने काबू में किया।

Previous
Next

Related Posts