Monday, 31 March 2025

राजस्थान पुलिस कर्मचारी महासंघ ने सरकार को सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र, डीपीसी कराने और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग


राजस्थान पुलिस कर्मचारी महासंघ ने सरकार को सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र, डीपीसी कराने और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग

अजमेर ने 12 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आज जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की।

महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान पुलिस कर्मचारी पिछले 15 वर्षों से डीपीसी (विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया) से वंचित हैं, जिससे पुलिस कर्मियों को पदोन्नति और वेतन लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने डीपीसी जल्द कराने और सेवा नियमों में सरलता की मांग की है।

इसके अलावा, नव नियुक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव और ग्रेड पे को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,600 करने की मांग की गई है। महासंघ ने कहा कि राजस्थान के पुलिसकर्मी अन्य राज्यों की तुलना में आर्थिक और सुविधाओं के मामले में पीछे रह गए हैं, जिसे सुधारने की जरूरत है।

12 सूत्रीय मांग पत्र में प्रमुख बिंदु:

ग्रेड पे ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,600 किया जाए।
पुलिस कांस्टेबल से निरीक्षक के पद पर डीपीसी तत्काल कराई जाए और 15 वर्षों से लंबित डीपीसी प्रक्रिया को नियमित किया जाए।
पुलिस विभाग में "बेड लॉक सिस्टम" समाप्त किया जाए, ताकि कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिल सके।
नव नियुक्त पुलिसकर्मियों के गृह जिले में तैनाती की समय-सीमा 15 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष की जाए।
पुलिसकर्मियों को अन्य सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाएं दी जाएं।
पुलिस कर्मचारियों के लिए कार्य के घंटे निर्धारित किए जाएं, ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश अनिवार्य रूप से दिया जाए।
राज्य पुलिसकर्मियों को चिकित्सा और बीमा सुविधाएं बेहतर की जाएं।
पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर रहने के लिए क्वार्टर और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
पुलिसकर्मियों को भी आवासीय भत्ते और बच्चों की शिक्षा भत्ता दिया जाए।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के पेंशन और अन्य लाभ जल्द जारी किए जाएं।
पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

प्रदर्शन में जुटे पुलिसकर्मी, सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग

महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मांग पत्र को लेकर पूरे राज्य में पुलिस कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से तत्काल संज्ञान लेकर डीपीसी की प्रक्रिया शुरू करने और ग्रेड पे में वृद्धि करने की मांग की।

अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है, तो पुलिस कर्मचारी राज्यभर में आंदोलन करने को मजबूर होंगे। एसपी को ज्ञापन देने वालों में कांति प्रसाद शर्मा, गिरिराज उपाध्याय, मोहनलाल बिलोया, मोहनलाल चांडालिया, अरविंद शर्मा, सीताराम वघेल, भागचंद योषी, कैलाश चंद मेघवाल, राजेंद्र शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, बृजेश बक्श, महेंद्र सिंह राठौड़, अनिल कुमार, बीर सिंह राठौड़, मोहनलाल जाट, राजकुमार बघमार, प्रभुलाल गुर्जर, नायक चंद्र राठौड़, जगदीश प्रसाद, भागचंद्र योषी, गंगाराम सहित अन्य अधिकारीगण शामिल रहे।

Previous
Next

Related Posts