जयपुर राजस्थान विधानसभा में गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर देसी घी देने की योजना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी बहस हुई।
कांग्रेस विधायक मनीष यादव और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादों को लेकर सवाल उठाए।
कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने सवाल उठाया कि सरकार ने अब तक कितनी गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर घी दिया है?उन्होंने पूछा कि योजना की प्रक्रिया कब तक पूरी होगी और वित्त विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया या नहीं?
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि 5 लीटर घी तो दिया ही जा रहा है। सरकार का अभी साढ़े तीन साल का समय बचा हुआ है, उसमें कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को घी मिले।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि संकल्प पत्र में यह वादा किया गया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने ने खुद जवाब दिया कि यह घोषणा अभी प्रक्रियाधीन है। हम बस यह पूछ रहे हैं कि योजना कब तक पूरी होगी?"
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया कि संकल्प पत्र में कोई तिथि तय नहीं की गई थी, इसलिए इसे फेजवाइज लागू किया जाएगा।
कांग्रेस के विधायक मनीष यादव ने कहा कि सरकार सदन को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादा किया था, उसका स्पष्ट जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा? योजना के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा या नहीं, यह बताने में क्या दिक्कत है?
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया कि सरकार का कार्यकाल अभी साढ़े तीन साल बाकी है और वादा पूरा करने की कोशिश की जाएगी।