बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन में बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी में भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नितिन खत्री, उसकी पत्नी और 18 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है। नितिन इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और मोहल्ले के कुछ लोग उसे जानते थे, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों का ज्यादा मेल-जोल नहीं था। पुलिस अधीक्षक कवेंद्र सिंह सागर ने बताया कि कई दिनों से नितिन का घर बंद था, बिजली का बिल दरवाजे पर लगा हुआ था और स्कूटी भी अंदर खड़ी थी, जिससे आसपास के लोगों को शक हुआ। जब नितिन के परिजनों ने घर जाकर देखा तो वह कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।
एफएसएल टीम और पुलिस की जांच के अनुसार, शवों की स्थिति और बदबू से अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना कई दिन पुरानी हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी मामले की पूरी जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बीकानेर में सामूहिक आत्महत्या की यह तीसरी बड़ी घटना है। दिसंबर 2023 में अंत्योदय नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद अक्टूबर 2024 में जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जान दी थी। अब इसी तरह की घटना एक बार फिर सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।