राजस्थान के जोधपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर एक निजी स्कूल बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
दो बच्चों की हालत गंभीर
घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी छह बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे स्कूल बस बच्चों और स्टाफ को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान बस एक चौराहे को पार कर रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अचानक मुड़ने की कोशिश की। बस ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की लेकिन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक की तेल टंकी भी फट गई।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
जोधपुर-स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक में टक्कर, कुई इंदा गांव के निकट हुआ हादसा, हादसे में 8 छात्र घायल, घायलों को लाया गया बालेसर सीएचसी, जहां चल रहा है ईलाज, होली मिशन पब्लिक स्कूल की बस, स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी बालेसर की तरफ, बालेसर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के… pic.twitter.com/wDgeSYhggt
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) March 19, 2025