Tuesday, 18 March 2025

RRDC के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन, बेरोजगार युवा न हों गुमराह


RRDC के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन, बेरोजगार युवा न हों गुमराह

जयपुर राजस्थान रूरल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RRDC) के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन चल रहे हैं।

इन विज्ञापनों में RRDC Vacancy - 2025 के तहत रूरल डवलपमेंट ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए भर्ती की सूचना दी जा रही है।
विज्ञापन में राज्य सरकार का फर्जी लोगो और शासन सचिवालय का पता दिया गया है, जिससे यह सरकारी भर्ती जैसा प्रतीत हो रहा है।

फर्जी वेबसाइट और ई-मेल से हो रही ठगी

भर्ती विज्ञापन में फर्जी वेबसाइट और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया गया है:फर्जी वेबसाइट:https://rajasthanrdc-gov.onlineफर्जी ई-मेल: rrdcgov@gmail.com

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव (प्रशासन) श्री धारा सिंह मीना ने स्पष्ट किया कि यह एक फर्जी विज्ञापन है और युवाओं को इसके झांसे में नहीं आना चाहिए।

युवाओं को ठगी से बचने की अपील

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि RRDC के नाम से कोई आधिकारिक भर्ती नहीं निकाली गई है।बेरोजगार युवाओं से अपील की गई है कि वे इस प्रकार के फर्जी विज्ञापनों से बचें।ऐसे किसी भी संदिग्ध विज्ञापन की जानकारी तुरंत संबंधित सरकारी विभाग या पुलिस को दें।

फर्जी भर्ती से कैसे बचें?

भर्ती की आधिकारिक जानकारी केवल राज्य सरकार की अधिकृत वेबसाइट पर ही देखें।अविश्वसनीय ई-मेल और वेबसाइट से बचें।किसी भी संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।किसी भी फर्जी भर्ती प्रक्रिया में पैसे देने से बचें। राजस्थान सरकार ने इस तरह की फर्जी भर्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Previous
Next

Related Posts