जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में होटल के अंदर शराब पीने के आरोप में ओरी समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें एक रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्ज़ामास्कीना भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, कटरा में शराब और मांसाहारी खाने पर सख्त प्रतिबंध है। शिकायत मिलने पर एसएसपी रियासी परमवीर सिंह के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई। कटरा पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 72/25 दर्ज की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रियासी पुलिस ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं का सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कटरा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।