Monday, 17 March 2025

माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में होटल में शराब पीने पर ओरी और 7 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज


माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में होटल में शराब पीने पर ओरी और 7 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में होटल के अंदर शराब पीने के आरोप में ओरी समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें एक रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्ज़ामास्कीना भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, कटरा में शराब और मांसाहारी खाने पर सख्त प्रतिबंध है। शिकायत मिलने पर एसएसपी रियासी परमवीर सिंह के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई। कटरा पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 72/25 दर्ज की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई:

  • आरोपियों में ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्ज़ामास्कीना शामिल हैं।
  • शिकायत मिलने के बाद एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में विशेष जांच टीम का गठन किया गया।
  • सभी आरोपियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजे जाएंगे।
  • एसएसपी रियासी ने धार्मिक स्थलों की पवित्रता भंग करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही।

पुलिस का बयान:

रियासी पुलिस ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं का सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कटरा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts