Monday, 31 March 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हाड़ौती को सौगातें, सीएनजी-पीएनजी पर वैट घटा, कोटा जेल शिफ्ट करने की घोषणा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हाड़ौती को सौगातें, सीएनजी-पीएनजी पर वैट घटा, कोटा जेल शिफ्ट करने की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान हाड़ौती क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातों की घोषणा की। उन्होंने सीएनजी और पीएनजी गैस पर वैट 10% से घटाकर 7.50% करने का ऐलान किया, जिससे कोटा में गैस की कीमतों में ₹2.10 की गिरावट आएगी। 22,000 से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

कोटा जेल होगी शिफ्ट, सड़क व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

  • कोटा शहर के बीच संचालित जेल को शंभुपुरा में शिफ्ट करने का निर्णय।
  • किशनपुरा लिफ्ट परियोजना को सोलर आधारित बनाने और पाइपलाइन मरम्मत के लिए ₹8.50 करोड़ का बजट।
  • सांगोद, कनवास और दीगोद क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए ₹25 करोड़।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • रामगंजमंडी के झिलारा में नया उप-स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।\

  • RSGL ने दी CNG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, कोटा में 2.12 रुपये प्रति किलो हुई सस्ती

    कोटा में सीएनजी के दाम 2.12 रुपये प्रति किलो सस्ते हो गए हैं। माइंस सचिव और चेयरमैन राजस्थान गैस टी. रविकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषणा की थी कि CNG और PNG पर वैट को 10% से घटाकर 7.5% किया जाएगा। राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) ने इस घोषणा का पालन करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

    MD रणवीर सिंह ने बताया कि नई दरें शुक्रवार, 15 मार्च 2025 की रात 12 बजे से लागू होंगी। इससे कोटा के 22,000 से अधिक उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।


Previous
Next

Related Posts