भूपेंद्र सिंह की हत्या के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। कांग्रेस नेताओं ने इस हत्या को लेकर राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
भूपेंद्र सिंह कांग्रेस के लिए राज्य और जिला स्तर पर मीडिया सेल में अहम पदों पर कार्यरत थे। उनके शांत और सौम्य स्वभाव के कारण वे काफी लोकप्रिय थे, विशेष रूप से युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी।
भूपेंद्र सिंह अपने पिता भूरीसिंह के इकलौते पुत्र थे और उनकी तीन बहनें हैं। उनकी शादी को एक दशक हो चुका था, लेकिन वे नि:संतान थे। उनके निधन से परिवार गहरे सदमे में है। उनके पैतृक निवास नयावास मोहल्ले में भी गमगीन माहौल है और शोक के चलते वहां चूल्हे तक नहीं जले।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा:
"राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।"
इस हत्याकांड को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 12, 2025
इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।
मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।@UdayBhanuIYC…