मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से खाटूश्यामजी मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। गुलाब और गेंदा के फूल जब भक्तों के ऊपर गिरे, तो हर किसी के चेहरे पर भक्ति और आनंद का अनुपम भाव झलकने लगा।ऐसा प्रतीत हुआ मानो बाबा श्याम स्वयं अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसा रहे हों।जयपुर से प्रस्थान और लौटते समय भी आसमान से फूलों की बारिश कर इस आयोजन को अलौकिक बना दिया गया।
बाबा श्याम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुलाल की होली खेलकर उत्सव को भक्ति के रंग में रंग दिया।श्रद्धालु जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे।"खाटू में बाबा का दरबार, लगे सजा शृंगार" जैसे भजनों पर भक्त झूमते नजर आए।
इस दिव्य आयोजन को और भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति और पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं में उत्साह भर दिया।
इस भव्य आयोजन में शामिल हर भक्त ने यही महसूस किया –"श्याम बाबा का आशीर्वाद सदा बना रहे, उनकी कृपा यूं ही बरसती रहे!"