Monday, 31 March 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी धर्मपत्नी गीता के साथ खाटू श्यामजी मंदिर में दर्शन कर की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी धर्मपत्नी गीता के साथ खाटू श्यामजी मंदिर में दर्शन कर की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

सीकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सपत्नीक खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की समृद्धि की कामना की।

श्याम मंदिर कमेटी ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

श्याम मंदिर कमेटी के पूर्वअध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्माऔर उनकी पत्नी गीता को पूजा-अर्चना करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री के इस दौरे में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे: जयपुर संभागीय आयुक्त: पूनम,पुलिस महानिरीक्षक: अजय पाल लांबा,सीकर जिला कलक्टर: मुकुल शर्मा,पुलिस अधीक्षक: भुवन भूषण यादव,अतिरिक्त जिला कलक्टर (नीमकाथाना): भागीरथ शाख,पूर्व सांसद: सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक (सीकर): रतनलाल जलधारी,खंडेला विधायक: सुभाष मील,मेला मजिस्ट्रेट (दातारामगढ़): मोनिका सामोर,हरिराम रणवा, सीएलसी निदेशक: श्रवण चौधरी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद: राजपाल यादव इसके अलावाश्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष: पृथ्वी सिंह चौहानऔर श्याम मंदिर कमेटी मंत्री: मानवेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

बाबा श्याम के प्रति गहरी आस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा श्याम में प्रदेशवासियों की अपार श्रद्धा है और खाटू श्यामजी मंदिर सद्भाव और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेश के उज्जवल भविष्य और समृद्धि के लिए बाबा श्याम से आशीर्वाद मांगा।

बाबा श्याम के दर्शन के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा धार्मिक आस्था और प्रदेश की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।

Previous
Next

Related Posts