फाल्गुनी एकादशी पर खाटू श्याम जी का भव्य नगर भ्रमण निकाला गया, जिसमें बाबा श्याम 125 किलो चांदी से बने डेढ़ करोड़ रुपए के रथ में विराजमान हुए। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो रथ को छूने के लिए आगे बढ़ने लगी।
रथयात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस की सख्ती चर्चा का विषय बन गई। जब श्रद्धालु रथ को छूने की कोशिश कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें धक्का देकर पीछे किया और कुछ भक्तों को थप्पड़ भी मारे। इससे कई श्रद्धालु नाराज हो गए और पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया।
यह पावन यात्रा प्राचीन श्याम कुंड से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड से होते हुए कबूतर चौक पर समाप्त होगी।
श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव देने के लिए हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।भीषण गर्मी को देखते हुए भक्तों पर ठंडे पानी और इत्र की बौछारें भी की जा रही हैं।रविवार रात से ही मंदिर में भक्तों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है।सभी 14 दर्शन लाइनें फुल हो गई हैं और 75 फीट ग्राउंड पर हजारों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं।
जहां एक ओर श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर अभिभूत हैं, वहीं पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण के तरीके को लेकर भक्तों में नाराजगी भी देखी गई। इस बार का मेला भक्ति, उल्लास और प्रशासनिक सख्ती का मिश्रण रहा।