Monday, 31 March 2025

कोटा: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न में कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, कोरल पार्क एरिया में घंटों तक चला उत्पात


कोटा: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न में कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, कोरल पार्क एरिया में घंटों तक चला उत्पात

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल रहा, लेकिन कोटा में यह जश्न कुछ कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए अराजकता में बदल गया।

कोचिंग हब माने जाने वाले कोटा में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाया, लेकिन कोरल पार्क एरिया में यह जश्न हिंसक रूप ले लिया। करीब एक से डेढ़ घंटे तक कोचिंग एरिया में छात्र उत्पात मचाते रहे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हॉस्टल्स पर हमला, बैरिकेड तोड़े गए

इस दौरान स्टूडेंट्स ने बैरिकेड्स पर डंडे बरसाए, हॉस्टल्स के शटर पर लाठियों से वार किया और पोस्टर-बैनर फाड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ स्टूडेंट्स ने एक हॉस्टल के बाहर रखे ग्रेनाइट को भी तोड़ डाला, जिससे हॉस्टल संचालक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ।

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि किसी ने पुलिस को सूचना दी थी या नहीं। जबकि घटना स्थल के महज 500 मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी स्थित है

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

इस उत्पात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्टूडेंट्स को बैरिकेड्स खींचते और उस पर डंडे व लातों से वार करते देखा जा सकता है। एक वीडियो में तो एक स्टूडेंट को बैरिकेड्स पर बैठाकर पूरे इलाके में घुमाते हुए भी देखा गया।

प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं

गौरतलब है कि प्रशासन ने रात 9:00 बजे के बाद कोचिंग स्टूडेंट्स के हॉस्टल और पीजी से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में छात्र बाहर निकलकर उत्पात मचाते रहे, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

हॉस्टल संचालकों ने जताई नाराजगी

हॉस्टल संचालक ज्ञान सुवालका ने बताया कि उन्होंने अपने निर्माणाधीन हॉस्टल के लिए ग्रेनाइट मंगवाया था, लेकिन उपद्रवियों ने उसे तोड़ दिया। उन्होंने कहा, "मेरा नुकसान तो हो गया, लेकिन मैं रिपोर्ट किसके खिलाफ दूं? भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता।"

हॉस्टल संचालक रविंद्र मीणा ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि यह उत्पात करीब डेढ़ घंटे तक चला और कोरल पार्क, निर्मल पार्क सहित आसपास के इलाकों में स्टूडेंट्स सड़क पर हंगामा करते रहे

होली से पहले प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत

घटनास्थल के पास हॉस्टल निर्माण करवा रहे ज्ञान सुवालका ने चेतावनी दी कि "अगर अभी से इस तरह का माहौल है तो आने वाले दिनों में होली के दौरान हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन को अभी से इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।"

प्रशासन पर उठे सवाल

अब सवाल यह है कि प्रशासन को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? क्या कोचिंग एरिया में इस तरह के बेकाबू जश्न पर कोई सख्त नियम नहीं हैं? यह घटना कोटा के शैक्षणिक माहौल को प्रभावित कर सकती है, जिससे अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts