Monday, 31 March 2025

भारत पथिक संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन


भारत पथिक संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

खोरा बिसल भारत पथिक संस्थान द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन संस्कार एकेडमी स्कूल प्रांगण में किया गया।

संस्थान के सचिव अनिल बिलोनिया ने जानकारी दी कि इस विशेष अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमेर विधानसभा के विधायक प्रशांत शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व विधायक श्रीमती गंगा देवी (बगरू विधानसभा) ने की।

इस दौरान मुख्य वक्ता जयपुर उपजिला प्रमुख मोहन डागर ने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक योगदान पर प्रकाश डाला।

भारत पथिक संस्थान के संस्थापक सुरेश चन्द्र बिलोनिया, कांग्रेस कमेटी राजस्थान की प्रदेश सचिव श्रीमती लीलावती वर्मा,संस्कार एकेडमी के निदेशक सत्यनारायण कराड़िया,नेहा बाल विद्या मंदिर स्कूल के निदेशक महेंद्र जाजोरिया,प्रवीण कराड़िया

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों द्वारा खूब सराही गईं। राजस्थानी लोक कलाकार गोधाराम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती सीमा आर्य एवं श्रीमती संजू गुप्ता ने किया।

विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे:

श्रीमती विजय लक्ष्मी नोगीया (सरपंच, चतरपुरा)

श्रीमती तारा देवी जैन (पंचायत समिति सदस्य, जालसू)

सुरेंद्र डाबी (सरपंच, खोरा बिसल)

भगवान सहाय (सरपंच, हरदतपुरा)

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने महिलाओं के परिवार और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया।

भारत पथिक संस्थान का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Previous
Next

Related Posts