राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बैक डेट में फर्जी डिग्री जारी करने वाले जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश) से जुड़े चांसलर, रजिस्ट्रार और दलाल को गिरफ्तार किया है। इस यूनिवर्सिटी से 245 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री लेकर पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) की नौकरी हासिल की थी।
मुख्य आरोपी:
चांसलर – जेएस यूनिवर्सिटी
रजिस्ट्रार – जेएस यूनिवर्सिटी
दलाल – डिग्री दिलाने का सौदागर
एसओजी की जांच में सामने आया कि लाखों रुपए में सौदा कर सैकड़ों फर्जी डिग्रियां घर बैठे ही अभ्यर्थियों को दी गईं। इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब राजस्थान में पीटीआई भर्ती प्रक्रिया में कई अभ्यर्थियों की डिग्री संदिग्ध पाई गई।
मुख्य आरोपी सुकेश कुमार को एसओजी ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया, जब वह देश छोड़ने की फिराक में था। एसओजी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और राजस्थान सहित कई राज्यों में फर्जी डिग्रियां बांट रहा था।
एसओजी अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क की जांच कर रही है। जिन 245 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरियां हासिल की हैं, उनकी नौकरी रद्द हो सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फर्जी डिग्री नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।