हनुमानगढ़ जिले के गांव सलेमगढ़ में एक विवाह समारोह के दौरान अचानक चली गोली से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घटना उस समय हुई जब ससुर के कंधे पर लटकी बंदूक गलती से फिसल गई, और संभालने के दौरान ट्रिगर दबने से गोली चल गई। इस हादसे में दामाद सुनील कुमार की मौत हो गई।
एएसआई शंभुदयाल स्वामी के अनुसार, गांव सलेमगढ़ निवासी गुमानाराम के बेटे की शादी के बाद परिवार मेहमानों को विदा कर रहा था। इसी दौरान गुमानाराम का बड़ा भाई रूपराम, जो एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है, अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी वर्दी और बंदूक के साथ समारोह में पहुंचा।
रूपराम जैसे ही अपने दामाद सुनील कुमार (निवासी चोहिलांवाली) को आशीर्वाद देने लगा, तभी उसके कंधे पर लटकी बंदूक फिसल गई।बंदूक पकड़ने के प्रयास में ट्रिगर दब गया, जिससे चली गोली सीधे सुनील कुमार के पेट में लगी।गोली लगने के बाद सुनील कुमार को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस की जांच और अगली कार्रवाई
टिब्बी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।रूपराम की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है।परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।