कोटा मेडिकल कॉलेज के इंटर्न हॉस्टल में एक एमबीबीएस स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार को महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इंटर्न हॉस्टल-3 के एक कमरे से मृत अवस्था में छात्र का शव बरामद किया। मृतक की पहचान जयपुर जिले के बस्ती निवासी 28 वर्षीय सुनील बैरवा के रूप में हुई, जो एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र और इंटर्नशिप कर रहा था।
मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य एमबीबीएस स्टूडेंट्स से पूछताछ में पता चला कि सुनील को दो दिन से किसी ने नहीं देखा था। वह अपनी पोस्टिंग की जगह पर भी नहीं जा रहा था। जब साथी स्टूडेंट्स ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में मिला।
महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में सुनील ने अपने माता-पिता से माफी मांगी और लिखा कि वह उनका सपना पूरा नहीं कर सका।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दे दी। गुरुवार को पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस का मानना है कि शव 24 घंटे पुराना हो सकता है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और मामले की जांच जारी है।