जयपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के 38 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन जयपुर के एस के मेहता सभागार में किया गया। इस समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधियाँ प्रदान कीं।
इस अवसर पर पत्रकार गोपाल गुप्ता को ज्योतिष में स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और समाज सेवा में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त करने के बाद समाज के प्रति उत्तरदायित्व बढ़ जाता है, और इसका लाभ समाज को मिलना चाहिए।
राज्यपाल बागड़े ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जित करना नहीं, बल्कि उसे समाज के कल्याण में उपयोग करना है।उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की जिम्मेदारी सभी की होती है।
राज्यपाल ने इससे पहले इग्नू के रिजनल सेंटर की गतिविधियों की प्रदर्शनी लोकार्पण किया। इससे पहले क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. ममता भाटिया ने इग्नू के पाठ्यक्रमों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। श्री राममूर्ति मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।