राजसमंद: जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में स्थित दरीबा आरडी माइंस की लिफ्ट में मंगलवार अल सुबह अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई गई है। आग लगते ही माल निकासी और लोगों की आवाजाही वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया।
रेलमगरा थाना प्रभारी सोनाली शर्मा ने बताया कि सुबह की शिफ्ट में कर्मचारियों की आवाजाही के दौरान लिफ्ट की केबलों में आग पकड़ ली, जिससे दूर-दूर तक धुएं का गुबार फैल गया। गनीमत रही कि उस वक्त लिफ्ट में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
आग लगने की सूचना पर हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन की तीन दमकलें मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग बेकाबू रही। इसके बाद राजसमंद नगर परिषद से भी दमकल बुलाई गई। मौके पर रेलमगरा थाना पुलिस के अलावा हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे।
मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे आग लगी थी, जिसे काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन 10 बजे तक भी लपटें उठती रहीं। दमकलकर्मी और सुरक्षाकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन लिफ्ट की ऊंचाई करीब 12 मीटर से अधिक होने के कारण दमकल का पानी वहां तक नहीं पहुंच सका, जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं।
फिलहाल आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया है, लेकिन माइंस प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से माइंस के संचालन पर अस्थायी रोक लगी हुई है और प्रशासन सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहा है।