जयपुर स्थित अपेक्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद मंजू शर्मा और पद्मश्री नामित प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने किया।विज्ञान भारती के सचिव डॉ. मेघेन्द्र शर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वी. सरवन कुमार और अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. रवि जूनीवाल भी मौजूद रहे।उद्घाटन सत्र में विज्ञान, नवाचार और शोध को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
विज्ञान भारती और अपेक्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान की आधुनिक तकनीकों पर चर्चा।छात्रों के लिए रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी पर विशेष सेमिनार। राज्य सरकार द्वारा विज्ञान और नवाचार में उभरते अवसरों पर परिचर्चा।विज्ञान प्रगति और भविष्य की चुनौतियों पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन।
"विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार विज्ञान को शिक्षा प्रणाली में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत है। विज्ञान का उपयोग केवल शोध तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे समाज के विकास के लिए भी प्रयोग किया जाना चाहिए।"