जयपुर: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर फोन टैपिंग और जासूसी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप हो रहा है, इसे तुरंत रोका जाए। बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है।
इससे पहले, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विधानसभा में गुरुवार को स्पष्ट किया था कि सरकार की ओर से किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया। लेकिन अब, किरोड़ी ने सरकार के इस दावे को ही चुनौती दे दी है और कहा कि उनकी जासूसी अभी भी की जा रही है।