Thursday, 03 April 2025

दौसा में भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 गंभीर घायल


दौसा में भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 गंभीर घायल

दौसा जिले में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार में जा टकराई।

हादसा दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर बाईपास के पास हुआ।ईको कार के ड्राइवर नफीस को झपकी आ गई, जिससे उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार हाईवे पर खड़े ट्रेलर से पीछे से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें फंसे शवों को निकालने में पुलिस और बचाव दल को एक घंटे से अधिक का समय लगा।

इस हादसे में टोंक जिले के देवली के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। मृतकों में मुकुट बिहारी सोनी,गुड्डी देवी (पत्नी),राकेश सोनी,निधि (पत्नी), कार चालक नफीस खान शामिल हैं

दीपेश सोनी (कार में सवार),धर्मवीर (ट्रेलर चालक),रामचरण (मिस्त्री, जो ट्रेलर ठीक कर रहा था) तीनों घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस और प्रशासन ने की मौके पर कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि झपकी लगने से ड्राइवर का नियंत्रण खोना इस हादसे की मुख्य वजह रही।परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाएंगे। यह हादसा हाईवे पर लापरवाही से वाहन चलाने और सावधानी न बरतने की एक गंभीर चेतावनी है। 

    Previous
    Next

    Related Posts