Monday, 31 March 2025

सुभाष हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, सांसद मंजू शर्मा और मेयर सौम्या गुर्जर ने किया शुभारंभ


सुभाष हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, सांसद मंजू शर्मा और मेयर सौम्या गुर्जर ने किया शुभारंभ

जयपुर के महावीर नगर, पत्रकार कॉलोनी रोड, मानसरोवर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बेड के सुभाष हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जयपुर शहर भाजपा सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख विवेक लहरी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राव और राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


सुभाष हॉस्पिटल में मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल में जनरल मेडिसिन, सर्जरी, नवजात शिशु रोग, शिशु सर्जरी, क्रिटिकल केयर, हड्डी रोग, पेट रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, प्रसूति, मानसिक रोग, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस, फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजी और डायटीशियन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर सुभाष हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के निवासियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए एक वरदान साबित होगा।

इस शुभारंभ समारोह में शहर के प्रमुख चिकित्सक सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थितरहे। यह नया हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ सेवाओं के साथ क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित होगा।

    Previous
    Next

    Related Posts