जयपुर पुलिस ने शहर में अवैध हुक्का बार चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दिन में तीन क्लबों पर छापा मारा। डीबोला कैफे, द डेन कैफे और टू हाई क्लब पर पुलिस की रेड के दौरान 24 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्रवाई की गई और तीनों क्लबों के मैनेजर गिरफ्तार किए गए।
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने कहा कि देर रात तक अवैध रूप से चलने वाले कैफे और क्लबों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।अवैध हुक्का बार चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।हर थाने को अपने इलाके में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं।
जयपुर पुलिस लगातार हुक्का बार और अवैध नाइट क्लबों पर कार्रवाई कर रही है।आने वाले दिनों में और भी क्लबों पर कार्रवाई की जा सकती है।जिन क्लबों पर छापेमारी हुई है, उनके लाइसेंस को रद्द करने की भी सिफारिश की जा सकती है।
जयपुर पुलिस अवैध हुक्का बार और देर रात चलने वाली पार्टीज़ के खिलाफ सख्ती बरत रही है। तीन दिन में तीन क्लबों पर रेड मारकर यह संदेश दिया गया है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अब देखना होगा कि आगे और कौन-कौन से हुक्का बार पुलिस की रडार पर आते हैं।