सांगानेर विधानसभा क्षेत्र मानसरोवर में गुरुवार को समाजसेवी रामस्वरूप चौधरी ने अपने परिवार के साथ होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चौधरी परिवार से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दीं और समाजसेवी रामस्वरूप चौधरी के समाज सेवा में योगदान की सराहना की।
रंगों और भाईचारे के इस त्योहार में मुख्यमंत्री ने कहा: "होली केवल रंगों का नहीं बल्कि प्रेम, सौहार्द और सामाजिक समरसता का पर्व है। समाजसेवा से जुड़े परिवारों का सहयोग प्रदेश की उन्नति में अहम भूमिका निभाता है।"
इस दौरान सांगानेर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।