Monday, 31 March 2025

देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर की अध्यक्षता में सहकार संगोष्ठी: सहकारिता की योजनाओं का अधिकाधिक उठाएं लाभ:गुर्जर


देवली-उनियारा विधायक  राजेंद्र गुर्जर की अध्यक्षता में सहकार संगोष्ठी: सहकारिता की योजनाओं का अधिकाधिक उठाएं लाभ:गुर्जर

टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सीएल बुनकर ने बताया  कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है।इस वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम से सहकारिता का राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। साथ ही, सहकारिता से अधिकाधिक व्यक्तियों को जोड़ा जाना अपेक्षित है।

प्रक्रिया में सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंकों की सदस्यता में वृद्धि करना तथा सहकारी समितियों की समाज में प्रासंगिकता एवं लाभप्रदता को बढ़ाया जाना अपेक्षित है। सहकारी विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुचाने के लिए सहकारी समितियों व सहकारी बैंक से सदस्यों को जोड़ा है। जमीनी स्तर पर सहकारिता की पहुंच बढाना तथा प्रदर्शनी, प्रभात फेरियां, सहकार का रथ, मेला, विशेष उत्सव सेमीनार, बैठकें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सहकारिता से समृद्धि की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।

प्रधंन निदेशक ने बताया कि विभागीय निर्देशों की पालना में देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर की अध्यक्षता में सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के कृषकों ने भाग लिया। संगोष्ठी में विधायक  राजेंद्र ने कृषकों को संबोधित करते हुए सहकारिता की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रबंध निदेशक ने बैंक सहकारिता की योजनाओं की जानकारी उपस्थित कृषकों को दी एवं साथ ही यह भी निवेदन किया कि सहकारिता की मुख्य ऋण योजनाओं यथा अल्पकालीन फसली ऋण योजना एवं राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

Previous
Next

Related Posts