राजस्थान के जालोर और सिरोही जिलों में गुरुवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। शाम 5:30 बजे करीब 3-4 सेकंड तक धरती हिली, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन झटके महसूस होते ही लोगों ने फोन कर एक-दूसरे का हालचाल पूछा और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।
गौरतलब है कि 2 फरवरी को बीकानेर जिले में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में अक्सर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, लेकिन अभी तक इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, हालांकि प्रशासन ने अब तक किसी भी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।