Monday, 31 March 2025

फ्लोराइड युक्त गांवों को मिलेगा बीसलपुर का शुद्ध पेयजल, 21 करोड़ की योजना को मंजूरी: कन्हैया लाल चौधरी


फ्लोराइड युक्त गांवों को मिलेगा बीसलपुर का शुद्ध पेयजल, 21 करोड़ की योजना को मंजूरी: कन्हैया लाल चौधरी

टोंक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने घोषणा की कि मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जल्द ही बीसलपुर बांध का शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है, जिससे फ्लोराइडयुक्त पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम में सुनीं जनसमस्याएं: रविवार को मंजनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने थडोली, बोटून्दा, बनेड़िया चारणान, कंवरावास, रामपुरा, सालग्यावास, गोलेहेड़ा, रलावता कांकलवाड़, मोरला, बांसेड़ा, घारेड़ा, पन्द्राहेड़ा, रिण्डल्या, कूकड़ फालोलाव समेत कई गांवों में 'जनप्रतिनिधि आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को साकार किया जा रहा है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण छोटी-छोटी समस्याओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाए, इसके लिए प्रशासन को संवेदनशीलता से काम करना होगा।

समस्याओं का समाधान 15 दिन में करने का आश्वासन: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री चौधरी ने लोगों से शिकायतें लिखित रूप में देने का आग्रह किया, जिसमें मोबाइल नंबर, नाम और गांव का उल्लेख हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यदि किसी कार्य में कानूनी अड़चन होगी तो जनता को इसकी जानकारी दी जाएगी।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा वाहन रवाना: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री ने थडोली ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गांव में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने का निर्देश: कार्यक्रम के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि जो लोग खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं, वे जल्द से जल्द अपना नाम जुड़वाएं। यदि कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो इसकी शिकायत सीधे मंत्री तक पहुंचाई जाए।

लाली देवी के परिवार को सांत्वना, ग्रामीणों को मिले आवासीय पट्टे: थडोली गांव में करंट लगने से मृतक लाली देवी के परिवार से मिलकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री चौधरी ने संवेदना प्रकट की। इसके बाद बोटूदा ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आवासीय पट्टे वितरित किए और गांवों के संपूर्ण विकास का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts