Friday, 04 April 2025

धौलपुर: हाईवे पर बोलेरो और कार की टक्कर, पांच महिलाओं समेत 8 लोग घायल


धौलपुर: हाईवे पर बोलेरो और कार की टक्कर, पांच महिलाओं समेत 8 लोग घायल

धौलपुर के नेशनल हाईवे 123 पर ठाकुर दास का नगला गांव के पास रिंग रोड पॉइंट पर बुधवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक सड़क हादसे में पांच महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से सैपऊ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा के अनुसार, परौआ निवासी खेमचंद जाटव अपनी पत्नी और रूपवास के नोरदा गांव निवासी रिश्तेदार सुभाष, उसकी पत्नी विमला और पुत्र अंशु के साथ कार से भरतपुर जा रहे थे। दूसरी ओर नगला अंबर खां निवासी सतीश गुर्जर बोलेरो में गांव फतेहपुर से सवारियां लेकर लौट रहा था। जब उसने रिंग रोड की तरफ गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, तभी तेज गति से आ रही कार से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।

हादसे में पंजीपुरा पंचायत के गांव लोहरपुरा निवासी फूलवती पत्नी लाट, गुड्डी पत्नी वीरेंद्र, रंजन पत्नी बब्बू सिंह जाटव समेत कई लोग घायल हो गए। ये सभी लोग फतेहपुर सीकरी में एक गमी में शामिल होकर लौट रहे थे। सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार और बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही बयाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से हाईवे पर सड़क सुरक्षा के कड़े उपाय लागू करने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

    Previous
    Next

    Related Posts