Sunday, 02 February 2025

अर्जुन कपूर ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अभी तैयार नहीं, सही समय पर दूंगा गुड न्यूज’


अर्जुन कपूर ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अभी तैयार नहीं, सही समय पर दूंगा गुड न्यूज’

मुंबई बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि वह फिलहाल शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं। जब भी शादी करेंगे, तो फैंस के साथ यह गुड न्यूज जरूर शेयर करेंगे।

मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ सवाल:अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' जल्द रिलीज होने वाली है।फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फैंस ने उनसे शादी की प्लानिंग को लेकर सवाल किया। इस पर अर्जुन कपूर ने जवाब दिया:"अगर कुछ होगा, तो मैं आप सबको बता दूंगा।"

"आज का दिन फिल्म पर चर्चा करने और उसका जश्न मनाने का है।""जब भी मैं कंफर्टेबल होता हूं और सही समय होता है, मैं पर्सनल लाइफ के बारे में बात करता हूं।"

फिल्म पर फोकस कर रहे अर्जुन कपूर:अर्जुन ने साफ किया कि वह फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।वे फिल्म की सफलता और प्रमोशन को प्राथमिकता दे रहे हैं।

क्या मलाइका अरोड़ा से शादी की चर्चा सही?:अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं।अर्जुन के इस बयान से यह साफ हो गया कि फिलहाल उनकी शादी की कोई योजना नहीं है।

    Previous
    Next

    Related Posts