जयपुर के हीरापुरा इलाके में रविवार शाम एक प्रिंटिंग प्रेस सुधारने के कारखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कारखाने में काम कर रहे दो कर्मचारी झुलस गए। करणी विहार थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फायर ब्रिगेड की 4 दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ गौतम लाल ने बताया कि मोहित आहुजा की प्रिंटिंग प्रेस सुधारने का कारखाना धावास के हीरापुरा में स्थित है।रविवार शाम करीब 5:30 बजे कारखाने में शॉर्ट सर्किट की वजह से वहां रखे कागज के गत्तों में आग लग गई।आग इतनी तेजी से फैली कि प्रिंटिंग प्रेस में इस्तेमाल होने वाली शाही भी चपेट में आ गई।कुछ ही मिनटों में पूरे कारखाने में आग फैल गई और वहां काम कर रहे संध्या और विकास झुलस गए।