खाटूश्याम मंदिर में बाबा का तिलक और विशेष सेवा-पूजा, 4 फरवरी को दर्शन रहेंगे बंद
सीकर खाटूश्याम मंदिर में 4 फरवरी को बाबा खाटूश्याम का तिलक और विशेष सेवा-पूजा की जाएगी। इस कारण मंदिर के दर्शन कई घंटों के लिए बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सूचना जारी कर भक्तों से पहले ही जानकारी साझा कर दी है।
3 फरवरी की रात से दर्शन होंगे बंद: 3 फरवरी रात 9:30 बजे से मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।4 फरवरी को दिनभर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।4 फरवरी शाम 5 बजे से दर्शन फिर से शुरू होंगे।
तिलक और विशेष सेवा-पूजा का महत्व:हर अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा का तिलक और सेवा-पूजा होती है। इस दौरान करीब 15-20 घंटे मंदिर के दर्शन बंद रहते हैं।हर बार मंदिर कमेटी पहले से सूचना जारी करती है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो।