दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को चार जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आप (AAP) और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "मैंने झूठे तो बहुत देखे, लेकिन आप जैसा झूठा नहीं देखा।"
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि "केजरीवाल कॉन्फिडेंस से झूठ बोलते हैं, लेकिन अब दिल्ली की जनता आप (AAP) के झूठ में नहीं आने वाली।"
उन्होंने आप सरकार को भ्रष्टाचार में डूबा बताया और कहा कि "केजरीवाल अन्ना के भ्रष्टाचार मुक्त आंदोलन से निकले थे, लेकिन अब खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं।"
'जो जेल गया, वो फिर जेल जाएगा' "वो बेल (जमानत) पर हैं, जेल और बेल वालों का क्या भरोसा?""जो जेल होकर आया और बेल पर है, वह फिर जेल में जाएगा।"यह बयान सीएम ने अरविंद केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दिल्ली में चार जनसभाएं की।शकूरबस्ती विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कर्नेल सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।इसके अलावा त्रिनगर, तिमारपुर और रोहिणी विधानसभा क्षेत्रों में भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं।