Sunday, 02 February 2025

बीकानेर में भूकंप के झटके, 3.6 तीव्रता, भूकंप के झटकों से सहमे लोग


बीकानेर में भूकंप के झटके, 3.6 तीव्रता, भूकंप के झटकों से सहमे लोग

बीकानेर जिले में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई, जिसका केंद्र महामसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटकों के कारण लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप के झटकों से सहमे लोग: बीकानेर शहर, कोलायत, नोखा और लूणकरणसर में अचानक धरती हिलने से लोग घबराकर बाहर आ गए।दोपहर 12:58 बजे आए भूकंप के कारण सीसीटीवी फुटेज में मकानों के अंदर रखा सामान हिलता नजर आया।गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप का केंद्र और तीव्रता:भूकंप का केंद्र महामसर में था, जो बीकानेर जिले के पास स्थित है।जमीन से 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई, जिससे हल्के झटके महसूस किए गए।

लोगों में दहशत का माहौल: अचानक धरती हिलने से लोग घरों से बाहर आ गए और दहशत में नजर आए।लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर हालचाल जाना।भूकंप के झटकों के कारण कुछ जगहों पर हलचल हुई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।


Previous
Next

Related Posts