मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार, 17 मई को बीकानेर जिले के देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में विधिवत दर्शन और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर में प्रदेश के सर्वांगीण विकास, शांति, समृद्धि और आमजन की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
करणी माता मंदिर, जिसे 'चूहों वाले मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है, न केवल राजस्थान बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रदेश के सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्रतिबिंबित करता है।
दर्शन के दौरान उनके साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह, खाजूवाला विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने मंदिर परिसर में पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री की यह यात्रा बीकानेर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित 22 मई की यात्रा के संदर्भ में हुई तैयारियों के क्रम में हुई, जहां उन्होंने अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया।