Sunday, 18 May 2025

प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली का आरोप: भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन कर पंचायत समिति प्रधानों को किया निलंबित


प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली का आरोप: भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन कर पंचायत समिति प्रधानों को किया निलंबित

राजस्थान में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर कामां और पहाड़ी पंचायत समितियों के निर्वाचित प्रधानों को निलंबित करने के लिए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस कार्रवाई को लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ बताया है।

टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष के लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए जनप्रतिनिधियों को सत्ता का दुरुपयोग कर निलंबित करना न केवल लोकतंत्र की भावना के विरुद्ध है, बल्कि यह संविधान का भी घोर अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार जनता के जनादेश का अनादर कर निर्वाचित प्रतिनिधियों को हटाया जाना लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है। भाजपा सरकार लोकतंत्र की नहीं, तानाशाही की राह पर चल रही है।

यह विवाद तब और बढ़ गया जब कामां और पहाड़ी पंचायत समिति के निलंबित प्रधानों ने 11 महीने बाद पुनः कार्यभार संभाला। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को और तेज कर दिया है।

टीकाराम जूली ने सरकार से मांग की है कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करे और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन करेगी।

Previous
Next

Related Posts