Saturday, 17 May 2025

जोधपुर में पुलिस डॉग 'जेम्मा' को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई


जोधपुर में पुलिस डॉग 'जेम्मा' को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

जोधपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को एक विशेष समारोह में पुलिस डॉग 'जेम्मा' को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 8 साल 5 महीने की उम्र में जेम्मा का निधन हो गया था। वह एनडीपीएस, ब्लाइंड मर्डर और रेप जैसे गंभीर मामलों को सुलझाने में माहिर थी। इंस्पेक्टर मोहम्मद सफीक खान ने बताया कि जेम्मा पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में जेम्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने सलामी दी और पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जेम्मा की सेवा और समर्पण को याद करते हुए पुलिसकर्मी भावुक हो गए।

Previous
Next

Related Posts